गोपालगंज के ढेबवां में स्वर्गीय श्री बद्रीनाथ सिंह जी और उनके परिवार द्वारा मनाया गया ताजिया का मेला
By Anil Sharda आपन माटी गोपालगंज मोहर्रम में ताजिया के मेले में आप हिंदू मुस्लिम सब को एक साथ देखें हैं लेकिन आज हम बात गोपालगंज के एक ऐसे परिवार की कर रहे हैं जो हमेशा ताजिया के मौके पर अपना पूरा घर द्वार ही सौंप देता है इस त्यौहार में और हिंदू मुस्लिम के भाईचारे के सौहार्द को मनाने का मिशाल प्रतिवर्ष देता है। वह परिवार है स्वर्गीय श्री बद्रीनाथ सिंह जी का जो जिले में हर अच्छे कामों को लेकर बढ़-चढ़कर आगे रहता है और समाज में एकता की मिसाल खड़ा करता है। इसी क्रम में मोहर्रम को लेकर मिट रही आपसी दूरियों के बीच मिसाल पेश कर रहा है आपन माटी गोपालगंज जिले का बनकटा पंचायत का ढेबवां गाव के निवासी स्व श्री बद्री नाथ सिंह जी के माताजी के द्वारा १९३८ में स्थापित मोहर्रम का मेला जो यह सिद्ध करता है कि #श्रद्धा_किसी_मजहब_की_मोहताज नही होती.. इसी क्रम में अब स्व श्री बद्री नाथ सिंह जी के बाद उनके दोनों बेटों श्री जगदम्बा सिंह और श्री दिवाकर सिंह जी के द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। मैं आपको बता दूँ की अभी हाल ही में जो आपन माटी टीम के द्वारा अपने जिला में *आपन...