पुर्णिया (बिहार) : खून की कमी से जूझते बच्चों ने डीएम से लगाई जिंदगी बचा लेनें की गुहार
रोजाना तिल तिल कर मर रहे बच्चों ने डीएम अंकल से अपनी जिंदगी बचा लेने की गुहार लगाई। दरअसल ये बच्चें थैलसिमिया नामक रोग से ग्रसित है। जिसके शरीर मे खून नहीं बनता है और इन्हें हर माह खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। मगर रेडक्रोस के जटिल कागजीपुर्ति की वजह से कभी भी ये बच्चें मौत के मुँह में जा सकते है।
अपनी समस्या को लेकर ऐसे ही 37 बच्चें अपने परिजन के साथ पूर्णिया जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा से मिलने पहुँचे थे। परिजनों ने जिलाधिकारी को अपनी सात सूत्री माँग भी सौंपी।
बच्चों के परिजन ने बताया कि पूर्णिया जिले में आसपास के लगभग 70 मरीज ब्लड चढ़ाने के लिए आते हैं, जिनको हर महीने में ब्लड चलाना अति आवश्यक है। क्योंकि इसके अभाव में इनकी मृत्यु सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया में समाजसेवी संस्था के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर और शिक्षित रक्तदान से प्राप्त हुए ब्लड को जिले के सदर अस्पताल ब्लड बैंक और रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक में जमा रखा जाता है। जो हमारे बच्चे को सदर अस्पताल से ब्लड उपलब्धता के अनुसार मिल जाती है। लेकिन अधिकांश मरीज को रेड क्रॉस के जटिल प्रक्रिया के कारण ब्लड मिलने में काफी परेशानी होती है। रेड क्रॉस सोसाइटी से ब्लड लेने के लिए मरीज को सिविल सर्जन का हस्ताक्षर लाना होता है जो मिल नहीं पाता है। कभी सिविल सर्जन क्षेत्र में तो कभी मीटिंग में रहते है। अपने बिजी शेड्यूल के कारण वे हस्ताक्षर कर नहीं पाते। जिसके कारण ब्लड के कमी से मरीज जीवन और मौत के बीच के लिए विवश रहते हैं। मरीज के परिजनो ने सभी थैलसिमिया पेशेंट को रेड क्रॉस डायरेक्ट पर ब्लड देने का आदेश देने की माँग की।
उन्होंने बताया कि मरीज के शरीर में आयरन की मात्रा दिनों दिन बढ़ती जाती है जिसे दवाइयों का ही कम किया जाता है इसके लिए भारत सरकार के नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के द्वारा बिहार राज्य के सभी जिलों के सभी थैलसिमिया पेशेंट के लिए शरीर से आयरन कम करने की दवा और सुरक्षित बढ़ाने के लिए लिखोसाइट फिल्टरबैंक मुहैया कराने की भी माँग की। परिजनों ने बताया कि लेकिन दुर्भाग्य है कि पूर्णिया में आज तक किसी भी मरीज को यह मुहैया नहीं कराया गया है।
मरीज के परिजनों ने थैलसीमिया रोग से ग्रसित सभी मरीजों को विकलांग प्रमाण पत्र देने की भी गुहार जिलाधिकारी से लगाया गया है।
----------------------------------------------
साभार - पूर्णिया की खबरें फ़ेसबुक पेज़ से।
----------------------------------------------
हमारे यहां पत्रकार और पत्रकारिता दोनों ज़िंदा हैं और हमारी पत्रकारिता देश और देश की जनता को समर्पित है।
देश में पत्रकारिता के गिरते स्तर से परे हम पत्रकारिता को उन ज़रूरतमंद जनता के लिए कर रहें है जिनकी आवाज़ बड़े मीडिया संस्थानों तक पहुँच नही पाती। जिनकी आवाज़ को सरकार और प्रशाशन अनदेखा करते हैं हम उनकी आवाज़ बनने आ गए हैं।
देश में पत्रकारिता के गिरते स्तर से परे हम पत्रकारिता को उन ज़रूरतमंद जनता के लिए कर रहें है जिनकी आवाज़ बड़े मीडिया संस्थानों तक पहुँच नही पाती। जिनकी आवाज़ को सरकार और प्रशाशन अनदेखा करते हैं हम उनकी आवाज़ बनने आ गए हैं।
-----------------------------------------------------------
@thejournalistadda से जुड़ने के लिए शुक्रिया। अब आप भी हमे अपनी ख़बर अपने ब्लॉग्स हमे लिख भेज सकते हैं हमारा ईमेल है thejournalistadda@gmail.com

Comments