झारखंड : हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में नज़र आएगी हज़ारीबाग की स्टेफी पटेल
स्टेफी पटेल हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में नजर आयेंगी. इसकी शूटिंग अभी चीन में चल रही है. फिल्म के डायरेक्टर सिइ यंपिंग, प्रोड्यूसर विजिंग येहे रेंटेन हैं. स्टेफी पटेल झारखंड की यह पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें विदेशी फिल्मों में लीड अभिनेत्री की भूमिका मिली है. हालांकि फिल्म के नाम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. स्टेफी पटेल मिस टीन इंटरनेशनल 2016 और फेमिना मिस इंडिया 2018 के टॉप-5 में से एक रही हैं.
स्टेफी ने टीवी सीरियस के अलावा एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया है इसके अलावा स्टेफी ने मशहूर फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर और मिर्जा के फैशन शो में नजर आ चुकी हैं. स्टेफी को तीन भाषा का ज्ञान है वह हिंदी, इंग्लिश और मराठी बोल सकती हैं. स्टेफी पटेल की पर्सन लाइफ की बात करे तो उनका जन्म झारखंड के हजारीबाग में 15 जनवरी 1996 को हुआ था. स्टेफी ने अपनी शुऱुआती पढाई झारखंड के माउंट केर्मेल स्कूल से की है. स्टेफी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इंग्लिस ओनर्स में डिग्री हासिल की है.
स्टेफी ने बताया कि यह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट करियर बनाने के लिए बहुत ही अच्छा मौका है. हमारी तेलगू फिल्म निनू तेलांची सितंबर में रिलीज होगी. स्टेफी पटेल ने बताया कि बचपन से ही कला, संस्कृति व खेलकूद से जुड़ी हूं. पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य, गायन, अभिनय और बैडमिंटन खेलने में रुचि थी. सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं. इससे मैं सबसे अधिक प्रभावित हुई. उसी समय से मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की लालसा बढ़ी.
स्टेफी को डांस करना बेहद पसंद है. स्टेफी के पिता अमरेंद्र कुमार पेशे से इंजीनियर है और उनकी माता माधुरी सिन्हा ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. स्टेफी की सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का था लेकिन लगातार ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भाग लेने के चलते स्टेफी ने अपना करियर इस फील्ड में चुना. स्टेफी ने साल 2014 में दिल्ली में हुए मिस टीन इंडिया की फर्स्ट रनर-अप रह चुकी हैं. स्टेफी ने थाईलैंड में मिस टीन इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया हुआ है इसके अलावा स्टेफी ने कैंपस प्रिसेस 2015 फाइनलिस्ट, और मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीत चुकी हैं.

Comments